Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का जून माह से बायोमैट्रिक सिस्टम के तहत हाजिरी नहीं होने की वजह से वेतन रोका जाएगा. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर कहा है कि ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करें, जिन्होंने बायोमेट्रिक के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है. बायोमेट्रिक के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले कर्मचारियों का ही भुगतान करने का निर्णय विश्वविद्यालय की ओर से लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : बगोदर : नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर किया गया भूमि पूजन व ध्वजारोहण
मालूम हो कि कुछ माह पूर्व कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बायोमेट्रिक हाजिरी के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज करने की घोषणा लिखित रूप से की थी. वैसे कॉलेज जिन्होंने इसका उपयोग नहीं किया है उन कॉलेज के प्रभारी पर कार्रवाई करने की भी बात आधिकारिक रूप से कही गई थी. कॉलेज ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन बाद में कॉलेजों ने भी बायोमेट्रिक सिस्टम लागू कर दिया. अब विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को कहा कि बायोमेट्रिक सिस्टम के तहत हाजिरी हो रही है कि नहीं वह देखने के पश्चात वेतन का भुगतान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : फंड के अभाव में पुनर्वास कार्य प्रभावित, कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं विस्थापित
बोयोमेट्रिक सिस्टम के तहत उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य
सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि बायोमेट्रिक सिस्टम के तहत ही शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाएगा. ऐसे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी जिन्होंने बायोमेट्रिक के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें पीजी विभाग से लेकर सभी कॉलेजों को शामिल किया गया है. बायोमेट्रिक सिस्टम के तहत उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है.
डॉ पीके पाणी, प्रवक्ता, कोल्हान विश्वविद्यालय