Search

चाईबासा : किरीबुरु, गुवा, नोवामुंडी समेत कई स्थानों पर एक ही ब्रांड के बियर की हो रही बिक्री

chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा, किरीबुरु, गुवा, नोवामुंडी समेत विभिन्न स्थानों में इन दिनों शराब से लेकर बीयर की भारी किल्लत  है. एक ही ब्रांड का बियर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. शराब पीने  के शौकीन लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. सिम्बो नामक बियर के ब्रांड फिलहाल बाजार के सभी दुकानों में उपलब्ध है. चाईबासा में सरकारी शराब दुकान कुल सात है. इसमें से अधिकतर शराब दुकानों में एक ही ब्रांड का शराब उपलब्ध है. जबकि कई शराब दुकानों से ब्रांडेड शराब  गायब है. खरीदारी करने वाले लोगों के मुताबिक चाईबासा के शराब दुकानों में लग्जरी ब्रांड के शराब गायब हैं. जबकि बाकी अन्य ब्रांड की शराब उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-liquor-enthusiasts-will-no-longer-be-short-of-their-favorite-brand/">सरायकेला

: शराब के शौकीनों को अब अपने पसंदीदा ब्रांड की नहीं रहेगी कमी

कुछ ब्रांड के बियर अभी उपलब्ध नहीं है

चाईबासा के सात नंबर सरकारी दुकान के विक्रेता सुमन पूर्ति ने कहा कि फिलहाल बीयर उपलब्ध है. हालांकि कुछ ब्रांड के बीयर अभी उपलब्ध नहीं है. लेकिन जितनी जरूरत चाईबासा के लोगों को होती है, उतनी संख्या में बियर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व शराब और बियर आना बंद हो गया था. इसके कारण काफी परेशानी हो रही थी. शराब पीने के शौकीन लोग आते थे. लेकिन वापस चले जाते थे. अब सभी स्थानों में शराब उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-prabhat-park-built-at-a-cost-of-24-lakhs-became-hell/">आदित्यपुर

: 24 लाख की लागत से निर्मित प्रभात पार्क बना नरक

बरसात के दिनों में बियर की सप्लाई होती है कम

चाईबासा के शराब दुकान के विक्रेताओं के मुताबिक बरसात के दिनों में बियर की बिक्री कम होती है. इसके कारण सप्लाई भी कम होता  है. शराब नियमित रूप से बिक्री होती है. लेकिन इसमें सबसे अधिक एसी ब्रांड के शराब की बिक्री होती. लग्जरी ब्रांड के शराब बिक्री तो होती है लेकिन अभी फिलहाल ये उपलब्ध नहीं है.  सप्लाई नहीं होने के कारण जिले के कई काउंटर से लग्जरी ब्रांड के शराब गायब हैं. इसे भी पढ़ें :आसमान">https://lagatar.in/amazing-view-in-the-sky-nasas-james-webb-space-telescope-released-the-first-color-picture-of-the-universe/">आसमान

में अद्भुत नजारा, NASA के जेम्‍स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने जारी की ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्‍वीर

दुकानों में लोगों को उनके पसंद के ब्रांड की शराब नहीं मिल रही

झारखंड में विदेशी शराब दुकानों का संचालन राज्य सरकार की ओर से किए जाने के बाद शराब दुकानों की सूरत बदल गई है. इससे पहले जब टैंडर के माध्यम से शराब दुकानों का संचालन निजी स्तर पर ठेकेदार के माध्यम से किया जाता था. उस दौरान शराब दुकानों में हर ब्रांड की विस्की, रम और बीयर लोगों को उनके पसंद के अनुरूप मिलती थी. लेकिन, अब पश्चिम सिंहभूम जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शराब की दुकानों से लोगों को उनके पसंद के ब्रांड की शराब नहीं मिल रही है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-gas-cylinder-became-an-object-of-beauty-in-anganwadi-center-food-being-made-on-wooden-stove/">चाईबासा

:आंगनबाड़ी केन्द्र में गैस सिलेंडर बनी शोभा की वस्तु, लकड़ी के चूल्हे पर बन रहा पोषाहार

अवैध शराब कारोबारियों की हो रही चांदी

शराब शौकीनों के मुताबिक सरकारी अंग्रेजी शराब दुकानों की तुलना में क्षेत्र में संचालित अवैध विदेशी शराब विक्रय केंद्रों के संचालक बाजार डिमांड के अनुरूप ब्रांड की बीयर और वाइन की बोतल खरीदारों को कुछ ऊंची कीमत पर उपलब्ध करा रहे हैं. वे पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा से आसान तरीके से बाजार डिमांड के ब्रांड की बियर और वाइन प्राप्त कर उसे अपनी पसंद की कीमत में बेचकर लाभ कमा रहे हैं. उड़ीसा चाईबासा से नजदीक है. इसकी  वजह से अवैध तरीके से यहां शराब पहुंचती है. जिस दिन सरकारी काउंटर की शराब दुकान बंद रहती है, उन दिनों अवैध शराब  कारोबारी की चांदी हो जाती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp