Search

चाईबासाः आपसी विवाद में हुई थी सत्य प्रकाश की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Shambhu Kumar Chakradharpur : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती बाईपी गांव में सत्य प्रकाश पूर्ति की हत्या आपसी विवाद में हुई थी. गांव के ही मोरन सिंह पूर्ति ने सत्य प्रकाश पूर्ति की हत्या कर शव को बोड़दिरी टोला के नवप्राथमिक विद्यालय से कुछ दूरी पर फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी मोरन सिंह पूर्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी पोड़ाहाट एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने चक्रधरपुर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 2 मई को पुलिस को नवप्राथमिक विद्यालय के पास झाड़ियों में शव पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया था. शव की पहचान बाईपी गांव के सत्य प्रकाश पूर्ति (30 वर्ष) के रूप में हुई थी. जांच के क्रम में ही पुलिस ने आरोपी मोरन सिंह पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. मोरन सिंह पूर्ति की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फरसा, सत्य प्रकाश का पिट्ठू बैग व कपड़े पुलिस ने बरामद किये हैं. मोरन सिंह पूर्ति ने बताया कि किसी बात को लेकर हुए विवाद में ही उसने सत्य प्रकाश की हत्या कर दी थी. छापेमारी टीम में एसआई प्यारे हसन, सुनील कुमार पाण्डेय, आकाश कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : डॉ">https://lagatar.in/dr-jaishankar-briefed-iranian-foreign-minister-araghchi-on-operation-sindoor/">डॉ

जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री अराघची ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp