Search

चाईबासा : मारवाड़ी महिला समिति का सावन मेला 25 जुलाई से

Chaibasa (Sukesh kumar) : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा 25 व 26 जुलाई को सावन मेले का आयोजन राजस्थान भवन टूंगरी चाईबासा में किया जाएगा. 25 साल से लगातार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न जगहों की बहनें आकर स्टॉल लगाती हैं. मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और महिला उद्यम को बढ़ावा देना है. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की पदाधिकारी निशा केडिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं का मनोबल बढ़ता है. साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि हर साल कोल्हान के विभिन्न स्थानों से लोग यहां पहुंचते है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-transformer-bad-for-two-months-in-dhipa-raghunathpur-villagers-forced-to-live-in-darkness/">मनोहरपुर

: ढिपा रघुनाथपुर में दो माह से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp