चाईबासा: वंडर ऑन व्हील्स के जरिए स्कूली बच्चे सिखेंगे विज्ञान

Chaibasa : उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय परिसर से वंडर ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला अंतर्गत विद्यालयों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार इस वाहन का भ्रमण कराया जाएगा. इसका उद्देश्य स्कूल जाकर विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक सोच से रू-ब-रू कराना है. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना काल के दौरान स्कूल बंद होने की वजह से वाहन को रखा गया था. हाई स्कूल खुलने के एक बाद ही जिले के विभिन्न स्कूलों के लिए इसे रवाना किया गया. आकांक्षी जिला मद से इस पहल को प्रारंभ किया गया है. कोरोना संक्रमण फैलाव के कारण विगत वर्षों से उक्त प्रयोगशाला वाहन का परिचालन लंबित था. राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश पर विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक संचालन के उपरांत प्रयोगशाला वाहन को पुनः बुधवार से प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से चाईबासा जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर विज्ञान प्रयोगों को छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, अपर उपायुक्त एजाज अनवर, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment