Chaibasa (Ramendra kumar Sinha) : सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह के बच्चों को सदर अस्पताल के डॉक्टर मनोरंजन सिंह ने बरसाती बीमारियों से बचने की जानकारी दी. डॉ. मनोरंजन ने बच्चों को सुझाव दिया कि अपने घरों के आसपास में जमा पानी में किरासन तेल या जला मोबिल का एक बूंद डालते रहें और रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें. इससे मलेरिया और डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-action-will-be-taken-against-entrepreneurs-who-do-not-pay-holding-tax-and-do-not-take-notice/">आदित्यपुर
: होल्डिंग टैक्स नहीं देने व नोटिस नहीं लेने वाले उद्यमियों पर होगी कार्रवाई इसके अलावा डॉक्टर ने बच्चों का सामान्य बुखार, सिर्द दर्द आदि की भी जांच कर आवश्यकता अनुसार दवा वितरण किया. मौके पर प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम, शिक्षकगण सुशील कुमार सरदार, विकास कुमार, कल्पना गोराई, एलिस बेक, गंगाराम लागुरी, कुंती बोदरा, सुकांति गोप आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-central-industrial-security-force-and-local-villagers-planted-saplings/">नोवामुंडी
: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व स्थानीय ग्रामीणों ने किया पौधरोपन [wpse_comments_template]
चाईबासा : मौसमी बीमारियों को लेकर स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

Leave a Comment