Search

चाईबासा : कराटे प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं स्कूली छात्रायें

Chaibasa : प्लस टू उच्च विद्यालय मझगांव परिसर में आयोजित सात दिवसीय जूडो-कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया. समापन में विद्यालय की 250 छात्राएं शामिल हुई थी. सरकार की ओर से दिलाया  जा   रहे इस प्रशिक्षण  का  उदेश्य  बच्चियों में आत्मविश्वास और आत्मरक्षा का भाव जागृत करना है. ताकि विशेष परिस्थिति में बच्ची अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके. प्रशिक्षण के समापन के उपरांत प्रशिक्षक पुतुल पुरती  बताया कि छात्राओं को आत्मरक्षार्थ जूडो कराटे का प्रशिक्षण  दिया  जा रहा है. ताकि वे खुद अपनी रक्षा कर  सके. प्राचार्य राजीव वर्मा ने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-congress-protested-against-the-price-hike-of-petrol-diesel-and-lpg/">चाईबासा

: पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि पर कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन    

प्रशिक्षण के बाद उत्साहित हैं छात्रायें

ट्रेनिंग ले रही छात्राएं काफी उत्साहित हैं और जैसे-जैसे प्रशिक्षण रफ्तार पकड़ रहा है, छात्राओं के हौंसले आसमान छू रहे हैं. जूडो-कराटे का प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने बताया कि उन्हें जूडो सीखना बहुत अच्छा लग रहा है. वे जूडो इसलिए सीख रही हैं ताकि अगर कोई उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश करे, तो वह उसका जवाब दे सकें. कराटे सीख लेने से लड़कियां खुद अपनी सुरक्षा कर सकती हैं. मौके पर प्रचार्य राजीव वर्मा, शिक्षक विकास भोल, ललिता पिंगुवा, पार्वती कुमारी, यशमति सिद्धू, धिरेंद्र कुमार तिवारी आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tmc-pays-tribute-to-the-brave-martyrs-at-shaheed-park-chaibasa-in-the-tribute-program/">चाईबासा

: टीएमसी ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वीर शहीदों का किया नमन
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp