Chaibasa (Sukesh kumar) : महिला कॉलेज चाईबासा के एनएनएस की ओर से ”हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सोमवार को स्कूटी रैली निकाली गई. प्राचार्या प्रीतिबाला सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली पोस्ट ऑफिस चौक, कोर्ट रोड, बस स्टैंड से होते हुए वापस महिला कॉलेज चाईबासा पहुंची.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : वॉक ए थोन पैदल मार्च में उमड़े शहरवासी, देशभक्ति का दिया संदेश
लोगों को झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया
इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अर्पित सुमन टोप्पो ने बताया कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगे के साथ स्कूटी रैली निकाली गई. इस अवसर पर मोबारक करीम हाशमी, धनंजय कुमार, सितेंद्र रंजन सिंह और बीएड सेमेस्टर -1 और सेमेस्टर 4 की छात्राएं उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : रापचा गांव के ग्रामीणों को रक्तदान के लिए किया गया जागरूक
Leave a Reply