Chaibasa : मुफस्सिल थाना अंतर्गत पंचो गांव स्थित संध्या गुदड़ी बाजार से सब्जी खरीद कर लौट रहा स्कूटी सवार व्यक्ति गिरकर घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. उसे बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों ने घायल व्यक्ति की पहचान नरसंडा गांव के बुरूसाई टोला निवासी कुंडिया सुंडी (55 वर्ष) के रूप में की है. घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार के सदस्य और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया. लोगों ने बताया कि सुंडी शाम को पंचो गांव स्थित संध्या गुदड़ी बाजार से सब्जी खरीद कर स्कूटी से घर लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में कुत्ता को बचाने के क्रम वह स्कूटी से गिर गया. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका
के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना [wpse_comments_template]
चाईबासा : सब्जी खरीद कर घर लौटते समय कुत्ते को बचाने में स्कूटी सवार गिरकर घायल

Leave a Comment