Shambhu Kumar
Chaibasa : चाईबासा स्थित समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी चंदन कुमार ने की. बैठक में अनुकंपा समिति के समक्ष 33 लिपिक संवर्ग व 17 अनुसेवी संवर्ग के कुल 50 आवेदनों को रखा गया. जांच के बाद 40 आवेदनों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए अनुशंसित किया गया. 10 आवेदनों में त्रुटि का निराकरण करते हुए डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, स्थापना उपसमाहर्ता कुमार हर्ष सहित अनुकंपा समिति से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment