Search

चाईबासा : पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन फॉर्म की हुई स्क्रूटनी, 6 का नामांकन रद्द

Chaibasa : पांच प्रखंडों के पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का कार्य निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया. इस स्क्रूटनी में 6 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रो को विभिन्न कारणों का हवाला देकर रद्द कर दिया गया. इससे सबसे अधिक चाईबासा प्रखंड से 3, झींकपानी, खूंटपानी और मंझारी से 1-1 प्रत्याशियों के नाम को रद्द कर दिया गया. इनके रिजेक्ट करने के कारणों में अलग-अलग कारण बताये गये हैं. इससे पूर्व निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक ने सभी प्रखंडों के पंसस के प्रत्याशियों के साथ अलग-अलग बैठक की और उन्हें विभिन्न बिन्दुओं को लेकर जानकारी दी. उन्होंने सभी को 9 मई की बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस बैठक में सभी प्रत्याशियों द्वारा अब तक किये गये व्यय की समीक्षा की जायेगी. मौके पर उन्होंने सभी को चुनाव अचार संहिता की दी. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-reet-mohapatra-of-seeni-will-be-seen-in-indias-talent-fight-season-2-on-may-7/">खरसावां

: इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-2 में सात मई को दिखेगी सीनी की रीत महापात्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp