Chaibasa (Sukesh Kumar) : सरस्वती पूजा और रामनवमी पर तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने सात डीजे साउंड सिस्टम धारकों को नोटिस जारी किया है. इनमें किंग जय मां तुलसी डीजे, हेम्ब्रम डीजे, बाहुबली चाईबासा डीजे, श्री कृष्णा रथ डीजे, बनादुर्गा डीजे, लक्ष्मी डीजे व सावी डीजे शामिल हैं. एसडीओ ने सभी को 18 जून की सुबह 10.30 बजे एसडीओ के न्यायालय में अपना पक्ष व साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उक्त तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर धारा 188, 107 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद तेज ध्वनि में डीजे बजाया गया. इस कारण आम लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिला, नवजात व बीमार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-how-effective-will-be-the-municipal-corporations-hydt-scheme/">Adityapur
: कितनी कारगर होगी नगर निगम की एचवाईडीटी योजना [wpse_comments_template]
Chaibasa : एसडीओ ने सात डीजे साउंड सिस्टम धारकों को भेजा नोटिस

Leave a Comment