Search

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, एक करोड़ के इनामी महाराजा प्रमाणिक दस्ते का कैम्प ध्वस्त

Chaibasa: चाईबासा, सरायकेला एवं खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तीसरे दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली महाराजा प्रमाणिक दस्ते के कैम्प को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. गौरतलब है कि ग्राम लांजी, जहां 7 व 8 फरवरी को उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसके बाद आसपास के दुर्गम क्षेत्रों में तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी रहा. इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-3-criminals-arrested-with-stolen-bike-country-pistol-and-ammunition-recovered/25976/">दुमका:

चोरी की बाइक के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्टल और कारतूस बरामद

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में शामिल

इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ कोल्हान क्षेत्र हनुमंत सिंह रावत और पुलिस अधीक्षक चाईबासा अजय लिंडा, समादेष्टा सीआरपीएफ 174 डाकटर प्रेमचंद, समादेष्टा सीआरपीएफ 197 परमासिवम, समादेष्टा सीआरपीएफ 60 बटालियन आनंद जेराई, पुलिस अधीक्षक अभियान, चाईबासा की मौजूदगी में वहां 3 दिनों से उग्रवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई. और जवानों का हौसला बढ़ाया गया. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि, एक करोड़ के इनामी महाराजा प्रमाणिक को गिरफ्तार करने को लेकर 3 दिनों से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पिछले दिनों मुठभेड़ हुई थी. मगर पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे. उनके द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mada-worker-killed-after-being-cut-off-from-a-train-in-an-up-line-of-kumardhubi-station/25967/">धनबाद:

कुमारधुबी स्टेशन के अप लाइन पर ट्रेन से कटकर माडा कर्मी की मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp