Search

चाईबासा : स्कॉट बालिका मध्य विद्यालय में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न

Chaibasa : स्कॉट बालिका मध्य विद्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में मतदान कराने की जानकारी दी गई. इसमें मतदान पेटी खोलना एवं सील करने के तरीके तथा चुनावी दस्तावेज भरने एवं आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विधिक व गैर विधिक, तीसरा लिफाफा एवं स्ट्रांग रूम में जमा होने वाले सामग्रियों की जानकारी दिया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-hod-dr-birbal-of-trl-department-will-retire-on-30-dr-archana-becomes-in-charge/">चाईबासा

: टीआरएल विभाग के एचओडी डॉ बीरबल 30 को होंगे रिटायर, डॉ अर्चना बनी प्रभारी
साथ ही महिला व पुरुष मतदाताओं का लेखा-जोखा रखने एवं पीठासीन पदाधिकारी के अलावा अन्य तीन मतदानकर्मियों कार्यों की जानकारी दिया गया. प्रशिक्षक के रुप में संजीव देव बर्मन, अहमद कमरैन अर्शी, प्रमोद कुमार सुरीन, योगेश सामड, जोगेश रवानी, राजदेव विश्वकर्मा, अनंत लाल विश्वकर्मा, विमल किशोर बोयपाई, संजय कुमार जारिका, विनोद तिवारी, गजेन्द्र पान आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp