Ranchi/Chaibasa : चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा वालों ने बड़ी कार्रवाई की है. आज मंगलवार को सुरक्षाबलों को जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र स्थित बाबूडेरा जंगल में बड़ी सफलता मिली.
सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के 11 बंकर और छह मोर्चा को ध्वस्त कर दिया. साथ ही मौके से सात शक्तिशाली आईईडी बरामद किये गये.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत अन्य नक्सली अपने दस्ते के साथ सारंडा व कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं.
उनके विरुद्ध चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चला रही हैं. कहा कि पूरे क्षेत्र को व्यवस्थित करने का काम शुरू हुआ है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड कल्याण के बजाय परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो का महाधिवेशन : प्रतुल शाहदेव