Chaibasa: बोंगासिउ में सक्रिय भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर गुरुवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोंगासिउ के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में एक पुराने नक्सली डम्प को सुरक्षाबलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. इस नक्सली डम्प से दैनिक उपयोग और अन्य सामग्री बरामद की गयी है. गौरतलब है कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महत्तो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसको लेकर दस अक्टूबर 2023 एक संयुक्त झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/maha-kumbh-international-team-from-abroad-took-a-dip-in-the-confluence-were-overwhelmed-story-of-baba-bageshwar-dham-from-24th/">महाकुंभ
: विदेश से आये अंतरराष्ट्रीय दल ने संगम में डुबकी लगाई, अभिभूत हुए… बाबा बागेश्वर धाम की कथा 24 से हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
चाईबासा: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पुराने डम्प को किया ध्वस्त

Leave a Comment