Search

चाईबासा : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के तीन बंकर किए ध्वस्त, IED समेत कई सामान बरामद

Chaibasa. : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के तीन बंकर ध्वस्त कर दिए. इस दौरान आईईडी समेत कई सामान बरामद हुए हैं. एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि छोटानागरा और जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. इसी दौरान रविवार को बाबुडेरा के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ता की मदद से उसे विनिष्ट किया गया. साथ ही तीन नक्सल डंप (बंकर) को भी सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया. यहां से दैनिक उपयोग की सामग्री समेत अन्य सामान बरामद किए गए. बता दें कि सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं. इसमें माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु और अनल शामिल हैं. इसके अलावा असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ इस इलाके में भ्रमणशील है. इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp