Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बालों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के जिम्कीइकीर जंगल से नक्सलियों द्वारा पुराने डम्प में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए. यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सारंडा, कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों की फिराक में भ्रमणशील है. इसे देखते हुए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन. झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
एसपी ने बतााया कि सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने टोंटो के जिम्कीइकीर जंगल में नक्सलियों का पुराना डंप बरामद किया. डंप में छुपाकर रखे गए विस्फोटक व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है. बरामद विस्फोटकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुनसान स्थान पर ले जाकर बम निरोधक दस्ता की मदद से नष्ट कर दिया गया. डंप से भारी मात्रा में हथियार, कास्तूस व दैनिक उपयोग की सामग्री भी जब्त की गई है.
नक्सलियों के डंप से बरामद हथियार व विस्फोटक
पिस्तौल के साथ मैगजीन 1
पैक्ड विस्फोटक 7 बॉक्स
डेटोनेटर इलेक्ट्रिक 5
डेटोनेटर नॉन इलेक्ट्रिक 250
कार रिमोट 10
रिमोट बैटरी ट्राई 20
प्लास्टिक कंटेनर-विस्फोटक के साथ 7
कटर मशीन 1
इलेक्ट्रिक वायर 101 बंडल
स्टील टिफिन 35
कोंडेक्स 1 बंडल
स्विच मैकेनिज्म 30
नक्सली दस्तावेज और कागजात के साथ अन्य दैनिक उपयोग के सामान
यह भी पढ़ें : होली दो दिन, मगर ड्राई डे सिर्फ एक दिन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3