Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में चलाये जा रहे ऑपरेशन के क्रम में बड़ी सफलता पाई है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बुधवार को बताया कि तीन अप्रैल को टोंटो और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के सरजोमबुरू और मारादिरी के बीच जंगली/ पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने पूर्व में तीन आइईडी बम लखा रखा था. जिसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते ने सभी आईईडी को नष्ट कर दिया.
एसपी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगारिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसे लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि बीते 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान निरंतर जारी है.
Leave a Reply