Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद के लिए निर्वाचित हुए सदस्यों ने मंगलवार को अपनी सदस्यता की शपथ ली. इस दौरान जिला परिषद सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व भूमि सुधार अधिकारी उपस्थित रहे. मौके पर उपायुक्त ने सभी शपथ लेने वाले सदस्यों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया. हालांकि, अभी पूरे सदस्यों ने शपथ नहीं ली है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जो भी बचे हुए सदस्य हैं, वे सभी पहले क्षेत्र की सदस्यता लेंगे उसके बाद ही अन्य प्रक्रियाओं सहित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के मतदान में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया: रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात वृद्ध की लाश मिली, दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों को हुई जानकारी
अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चारों तरफ पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा दी गई है. जिला परिषद के अध्यक्ष के अप्रत्यक्ष निर्वाचन के लिए दिन में 11:30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया. इसके बाद उनकी समीक्षा की गई. दोपहर 12:00 बजे से 12:15 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 से 1:00 तक मतदान होगा और उसके उपरांत 1:30 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए शाम 5:15 बजे मतदान होगा और उसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस से शव बरामद, दो घंटे स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन