Search

चाईबासा : महिला कॉलेज में ‘भारतीय महिला की उद्यमशीलता और सशक्तीकरण’ पर सेमिनार आयोजित

Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में गुरुवार को दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संस्कृत विभाग के एचओडी डॉ निवारण महंता शामिल हुए. वहीं विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. ओनीमा मानकी, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंजूबाला खाखा, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यापक डॉ प्रशांत कुमार खरे और अर्थशास्त्र विभाग के सेमेस्टर वन, टू का फोर के काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-all-india-tennis-federation-will-make-school-children-tennis-players/">आदित्यपुर

: ऑल इंडिया टेनिस फेडरेशन स्कूली बच्चों को बनाएगा टेनिस खिलाड़ी
सेमिनार का मुख्य विषय ‘भारतीय महिला की उद्यमशीलता और सशक्तिकरण’ पर विचार किया गया. इस दौरान डॉ निवारण महानता ने कहा कि अपने अनुभव वह मेहनत से आज के तारीख में महिलाएं आगे बढ़ रही है जो एक सराहनीय कार्य है. हम सबों को गर्व करने की जरूरत है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी प्रकाश डाला. छात्राओं को आगे बढ़ने और भविष्य में बेहतर करने की कामना की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/chaibasa-seminar-2.jpg"

alt="" width="498" height="332" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-preparations-started-in-sadar-hospital-regarding-monkeypox-infection-isolation-center-will-be-built-separately/">चाईबासा

: मंकी पॉक्स संक्रमण को लेकर सदर अस्पताल में तैयारी शुरू, अलग से बनेगा आइसोलेशन सेंटर

छात्राओं ने उद्यमशीलता पर व्याख्यान किया प्रस्तुत

डॉ ओनिमा ने भी भारतीय महिला की उद्यमशीलता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया और छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष मनीषा बिरुवा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने अनुभव और महिलाओं से जुड़ी विभिन्न विषय की जानकारी को साझा की. विभिन्न छात्राओं ने भारतीय महिला की उद्यमशीलता पर अपने-अपने व्याख्यान को प्रस्तुत किया. इन छात्राओं में सेमेस्टर वन से मंजिला, सेमेस्टर टू से खुशबू रानी महतो, सेमेस्टर 3 से गुड़िया मुखी, तुलसी करुवा की प्रस्तुति बेहतर रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp