Search

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक 27 को, सिंडिकेट की बैठक में लिए गए कई निर्णय

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय में सीनेट की पांचवी बैठक शनिवार को निर्धारित की गई है. इस दौरान विभिन्न एजेंडे पर मुहर लगाई जाएगी. यह जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने दी. उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को 11:30 बजे सीनेट की पांचवी बैठक आयोजित की गई है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-student-exchange-program-organized-in-kolhan-university-hundreds-of-students-participated/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थी हुए शामिल

कई मामलों को सीनेट की बैठक में रखा जाएगा

जिसमें सीनेट के सभी सदस्य को आमंत्रित किया गया है. बैठक में कई मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा. साथ ही वित्तीय वर्ष का बजट पारित की जाएगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंटों पर मुहर लगाते हुए एचआरडी के पास भेज दिया गया है. साथ ही कई मामलों को सीनेट की बैठक में रखा जाएगा. जिसके बाद सर्वसम्मति से उसे पारित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-webinar-on-the-occasion-of-womens-equality-day-at-womens-college/">चाईबासा

: स्कूली बच्चों ने रीडिंग कैंपेन के तहत पढ़ाई का लिया आनंद

कुलपति की अध्यक्षता में होगी बैठक

शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान जेपीएससी से नियुक्त कई विषय के शिक्षकों की स्वीकृति प्रदान कर दी. बैठक में कुलपति ने कहा कि विभिन्न कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय को सिंडिकेट की बैठक में रखा गया. सिंडिकेट में पारित करने के पश्चात उसे सीनेट की बैठक में रखी जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से कुलसचिव डॉ जयंत शेखर, वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी, डॉ मुदिता चंद्र के अलावा काफी संख्या में सिंडिकेट सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp