Search

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में 28 मार्च को सीनेट सदस्य का होगा चुनाव

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में 28 मार्च को सीनेट सदस्य का चुनाव होगा. इसकी अंतिम प्रक्रिया पूरी हो गयी है. फाइनल सूची समेत वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है. पीजी विभाग समेत पांच कॉलेजों के उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया. यहां अब चुनाव नहीं होगा. पीजी विभाग के डॉ. दारा सिंह गुप्ता निर्विरोध चुने गये. एबीएम कॉलेज में बीएन ओझा, वर्कर्स कॉलेज से डॉ. सुभाष दास, वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर से डॉ. मनीषा, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा से डॉ विजय प्रकाश और सिंहभूम कॉलेज चांडिल से डॉ. सुनील मुर्मू निर्विरोध चुने गये. को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, टाटा कॉलेज चाईबासा, एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में चुनाव 28 मार्च की सुबह 10 बजे से होगा. 2 मार्च को मतगणना होगी. सभी कॉलेजों से मतपेटी विवि में लाया जायेगा. यहां 2 मार्च को मतगणना होगी. कोल्हान विवि में शिक्षक के लिये कुल 10 सीनेट सदस्यों का सीट और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिये मात्र एक सीट ही निर्धारित है. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के एक सीनेट सदस्य सीट के लिये चार उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा भरा है. चारों की फाइनल सूची जारी कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-police-sent-two-accused-of-killing-biyubedas-rengo-koda-to-jail/">चाईबासा

: बियूबेड़ा के रेंगो कोड़ा की हत्या करने के दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की फाइनल सूची :

पीजी विभाग चईबासा के प्रभात कुमार पांडे, एलबीएसएम कॉलेज के प्रत्युष कुमार पाणी, को-ऑपरेटिव कॉलेज से उदय सिंह और एबीएम कॉलेज से रमेश कुमार ठाकुर चुनाव में शामिल हैं. इन सबों का चुनाव अपने-अपने कॉलेज में होना है.

शिक्षकेत्तर में 246 और शिक्षक में 260 मतदाता 

कोल्हान विवि के सीनेट सदस्यों के चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है. जहां चुनाव होना है, उन स्थानों से विवि के पास मतदाता सूची भेज दी गयी है. शिक्षक लगभग 260 तथा 246 शिक्षकेत्तर कर्मचारी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे.

इन कॉलेजों में होगा चुनाव :

को-ऑपरेटिव में डॉ मुस्तैद अहमद और ब्रजेश कुमार, टाटा कॉलेज में चाईबासा डॉ संजीव आनंद और डॉ रिंकी दोराई, एलबीएसएम कॉलेज में विनोद कुमार, पुरूषोत्तम राम और विनय कुमार

शिक्षकेत्तर कर्मचारी की फाइनल सूची :

पीजी विभाग चईबासा प्रभात कुमार पांडे, एलबीएसएम प्रत्युष कुमार पानी, को-ऑपरेटिव कॉलेज उदय सिंह, एबीएम कॉलेज रमेश कुमार ठाकुर. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp