Search

चाईबासा : सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दुष्कर्म के दो नाबालिग समेत सात आरोपी गिरफ्तार

Chaibasa (Sukesh Kumar) : मुफस्सिल थाना अंर्तगत पुराना चाईबासा स्थित हवाई अड्डा के पास एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को तीसरे दिन रविवार को सफलता मिली. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो नाबालिग भी हैं. यह जानकारी मुफस्सिल थाना में प्रेस कांफ्रेंस में चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने कहा कि युवकों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. अन्य युवकों की खोजबीन चल रही है. गिरफ्तार युवकों के नाम शिवशंकर करजी उर्फ बाज (22), सुरेन देवगम (20), पुरमी देवगम उर्फ सेटी (19), प्रकाश देवगम उर्फ डेम्बो (21), सोमा सिंकु उर्फ पेट्रा (19) हैं. इनके अलावा घटना में शामिल दो नाबालिग भी हैं. शनिवार को चाईबासा पुलिस ने मुडियोदोल, सुंडीसाईकुंडीबेरा के तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इनमें से कुछ युवकों को छोड़ दिया गया है. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के लिये पांड्राशाली लाया गया था. मालूम हो कि 20 अक्टूबर को चाईबासा के हवाई अड्डा के पास अज्ञात युवकों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसको लेकर मुफफ्सिल थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस ने युवकों के पास से पीड़िता का वॉयलेट, उसमें रखे 4500 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, HDFC बैंक का डेबिट कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज का फोटो बरामद कर लिया है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-wind-will-blow-at-a-speed-of-100-kmph-heavy-rain-forecast/">पश्चिम

बंगाल : 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, भारी बारिश का अनुमान
दर्ज मामले में बताया गया है कि 20 अक्टूबर की शाम 5.40 बजे पीड़िता अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डा गई थी. वहां स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी. जब कुछ अंधेरा होने लगा तो वहां 10 युवक आए और उसके साथ मारपीट कर सुनसान जगह पर ले गए और दुष्कर्म किया. जबकि युवती के दोस्त को मारपीट कर भगा दिया था. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपए भी छीन लिए थे. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि सभी आरोपी ‘हो’ भाषा में आपस में बात कर रहे थे. करीब 40 मिनट तक एक-एक कर सभी लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के पश्चात जब सभी भाग गए. वह स्कूटी लेकर सड़क पर आई तो कुछ महिलाओं ने बताया कि आपके साथ जो युवक था वह थाना शिकायत करने गया है. इसे भी पढ़ें : कोहली">https://lagatar.in/money-diwali-in-india-with-kohlis-virat-innings-see-the-thrill-of-the-last/">कोहली

की विराट पारी से भारत में मनी दिवाली, देखिये आखिरी का रोमांच

छापामारी टीम में ये थे शामिल

सुमित कुमार अग्रवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक (परि०), चाईबासा 2. दिलीप खलखो, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा, इकुड डुंगडुंग, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जगन्नाथपुर, इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी, थाना प्रभारी, सदर, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, सदर अंचल, इंस्पेक्टर बिरेन्द्र कुमार, नोवामुण्डी अंचल, इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर कुमार, चक्रधरपुर अंचल, सब इंस्पेक्टर पवनचन्द्र पाठक, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल, तनुश्री भट्ट, थाना प्रभारी, महिला थाना, चक्रधरपुर, रवि रंजन, थाना प्रभारी, झींकपानी, सागेन मुर्मू, थाना प्रभारी, टोन्टो, रंथु उरॉव, ओपी प्रभारी, पाण्ड्राशाली, उपमावती तिर्की, सदर थाना, सौरभ कुमार ठाकुर, सदर थाना, अभिषेक कुमार, मुफ्फसिल थाना, सत्यम कुमार, मुफ्फसिल थाना, दशरथ महतो, मुफ्फसिल थाना, मंजेश कुमार सिंह, टोन्टो थाना, तकनीकी शाखा टीम, रामकृष्ण मुर्मू एवं सशस्त्र बल. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp