Search

चाईबासा : बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का सातवां वार्षिक महोत्सव आयोजित, गीता कोड़ा हुई शामिल

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : रेलवे स्टेशन, चाईबासा स्थित बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का सातवां वार्षिक महोत्सव शुक्रवार को आयोजित किया गया. सांसद गीता कोड़ा बाबा दिगंबर नाथ मंदिर के वार्षिक महोत्सव में शामिल हुईं. सांसद गीता कोड़ा ने भगवान शिव तथा बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर माथा टेका व समस्त राज्यवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण रखने की कामना की. सांसद गीता कोड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का की शुरुआत की. इसके पूर्व संयोजक मंडली के सदस्यों ने सांसद गीता कोड़ा का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रावण मास सभी के लिए खास करके किसानों और गृहस्थ के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसे भी पढ़ेंचाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-jharkhand-party-will-celebrate-world-tribal-day-as-struggle-day/">चाईबासा

: झारखंड पार्टी विश्व आदिवासी दिवस को संघर्ष दिवस के रूप मनाएगा

सांसद ने भक्तों को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी

श्रावण मास में प्रभु आशुतोष भगवान शिव शंकर को भक्तगण विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं. कण-कण में है भगवान शंकर, पश्चिमी सिंहभूम जिला में पूरी तरह से यह चरितार्थ होता है. बाबा मुर्गा महादेव एवं महादेव शाल आदि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं जहां भगवान भोलेनाथ का भक्त दर्शन पाते हैं. उपस्थित भक्तों को सांसद गीता कोड़ा ने श्रावण मास की शुभकामनाएं दी एवं जमशेदपुर से आए भजन मंडली कुमार बाबला एंड ग्रुप तथा संयोजक मंडली को इस तरह का कार्यक्रम कराने के लिए उत्साहित किया. इस अवसर पर भजन मंडली कुमार बाबला एंड ग्रुप, जमशेदपुर ने भगवान आशुतोष के अनेकों भजन तथा शिव तांडव झांकी प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. भगवान भोले के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे. भजन संध्या के दौरान पंडाल हर-हर महादेव, जय भोले के जयकारों से गूंज उठा. इसे भी पढ़ेंबहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-chief-distributed-sari-dhoti-and-lungi-among-the-beneficiaries/">बहरागोड़ा

: मुखिया ने लाभुकों के बीच बांटे साड़ी-धोती व लुंगी

इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, संतोष सिन्हा, गुरुचरण सोनकर, मुकेश दास, संयोजक मंडली के जितेन्द्र भगत, गिरीश चन्द्र मिश्रा, शंभू सिन्हा, रौशन कुमार, अभिषेक मिश्रा, तरुण गोस्वामी, रौनक सिन्हा, मनोज भगत, विमल सिन्हा, विनय भगत, अमित झा, रवि भगत, अरुण पाल, मोनू ठाकुर, कंचन पाल, राहुल सोनकर, सरजित सिंह, मनीष भगत, यश जोशी, पंकज भगत आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp