Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के समीज गांव में मंगलवार को सिगरेट जलाने के के कारण एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते दुकान में रखी लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. अगलगी की इस घटना में वहां मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए. गांव में दयमंती राउत की खाद्य सामग्री की दुकान है. वह दुकान में खाद्य सामग्री के साथ बोतल में पेट्रोल भी बेचता है. मंगलवार को एक व्यक्ति बाइक लेकर दुकान में तेल भरवाने पहुंचा. दुकानदार दयमंती राउत बाइक में बोतल से पेट्रोल भर रहा था, तभी युवक ने सिगरेट जला दिया. माचिस की चिंगारी से पेट्रोल में आग लग गई और पूरी दुकान में फैल गई. यह देख युवक बाइक लेकर फरार हो गया. दुकान से धुआं व आग की लपटें उठती देख वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सभी आग बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में दयमंती राउत व एक अन्य बुजुर्ग महिला बाल बाल बच गई .दयमंती राउत ने बताया कि दुकान में रखे एक लाख 50 हजार रुपए नकद, चावल, महुआ समेत अन्य सामग्री व घर में रखे सामान भी जल गए. दयमंती ने बताया कि करीब तीन लाख रुपए की संपत्ति जल गई है. आनंदपुर थाना प्रभारी ने दुकान पहुंचकर मामले की जानकारी ली. यह भी पढ़ें : मार्च">https://lagatar.in/gst-collection-in-march-increased-by-9-9-percent-to-cross-rs-1-96-lakh-crore/">मार्च
में जीएसटी संग्रह 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये के पार
चाईबासा : आनंदपुर में सिगरेट की चिंगारी से दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा

Leave a Comment