Search

चाईबासा : रक्षाबंधन को लेकर रंग-बिरंगी राखियों से सजने लगी दुकानें

Chaibasa (Ramendra kumar sinha) : भाई बहनों के त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है . कई प्रकार की राखियों से दुकान सज गई है. ऐसे तो शहर के हर गली मोहल्ले के दुकान में राखी बिकने के लिए उपलब्ध है पर यहां पर वैरायटी उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिकांश लोग सदर बाजार का रुख कर रहे हैं. बाजार में स्टोन की बनी राखी ज्यादा पसंद की जा रही है. जो देखने में काफी आकर्षक है और उसकी मांग ज्यादा है. राखी विक्रेता गुरु सोनकर ने बताया कि अभी राखी केवल वे लोग खरीद रहे हैं जिन्हें राखी यहां से बाहर भेजना है. इसलिए अभी दुकानों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ है, लेकिन रक्षाबंधन से दो दिन पहले बाजार में भीड़ बढ़ जाएगी. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-instructions-to-provide-quick-loans-to-the-beneficiaries-of-pm-swanidhi-and-housing-scheme/">आदित्यपुर

: पीएम स्वनिधि व आवास योजना के लाभार्थियों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp