Chaibasa : अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोईन अख्तर ने बुधवार को विभिन्न दुकानों की जांच की. इस क्रम में टुंगरी स्थित मेसर्स शिव शक्ति भंडार और कृष्णा स्टोर में एक्सपायरी पेय पदार्थ बेचते हुए पाया गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दो दुकानों पर 1-1 हजार रुपए जुर्माना लगाया, जबकि उस दुकान के बगल में ही मोहन एंड संस एक्सपायरी स्नैक्स बेचते पकड़ा गया. उस दुकानदार से दो हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इसके अलावा टाटा कॉलेज के निकट बिरूवा ढाबा से एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स बेचते हुए पाये जाने पर एक हजार, समाहरणाल परिसर में स्थित शिव साई रसोई की जांच में बड़े पैमाने पर एक्सपायरी पेय पदार्थ पाये जाने पर पांच हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया. टुंगरी में एक द़ुकान का लाईसेंस नहीं होने पर उसे शोकॉज किया गया. इस दौरान होटलों में तेल की गुणवत्ता की जांच की गई.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/chabasa-snaiks-350x250.jpg"
alt="" width="350" height="250" />
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-women-of-rotary-rural-kovid-center-celebrated-holi-congratulated-each-other/">आदित्यपुर
: रोटरी रूरल कोविड सेंटर की महिलाओं ने मनाई होली, एक-दूसरे को दी बधाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment