Search

चाईबासा : मुंशी प्रेमचंद दिवस पर महिला कॉलेज में लघु कथा पाठ प्रतियोगिता आयोजित

Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज में बीएड तथा हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुंशी प्रेमचंद दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन  किया जा रहा है. 31 जुलाई तक चलने वाले इस समारोह के तहत गुरुवार को लघु कथा पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें सभी छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर मुंशी प्रेमचंद की कथा का पाठ किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-efforts-to-improve-the-education-system-in-all-government-schools-of-chotanagara/">किरीबुरू

: छोटानागरा के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास

प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

[caption id="attachment_372372" align="aligncenter" width="533"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/chaibasa-munsi-premchand-1.jpeg"

alt="" width="533" height="355" /> लघु कथा पाठ में प्रस्तुति देती शिक्षिका[/caption] शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को यह बताया कि लघुकथा पाठ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ–साथ लघु कथा लेखन, निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. स्वरचित लघु कथा लेखन में 10 छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में 45 छात्राओं एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 100 छात्राओं ने भाग लिया. मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह का समापन 31 जुलाई को ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा. सफल प्रतिभागियों के नाम प्रकाशित किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-villagers-meet-to-demand-construction-of-tribal-art-culture-building-in-gopalpur/">बंदगांव

: गोपालपुर में आदिवासी कला संस्कृति भवन निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक 

समारोह में यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ सुचिता बाड़ा, बीएड विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी, मनोविज्ञान विभागाध्यक्षा डोरिस मिंज, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, सुजाता किस्पोट्टा, राजीव लोचन नमता, सीतेंद्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार, मदन मोहन मिश्र, बी एड, इन्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर की छात्राएँ उपस्थित हुए. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp