: वीमेंस कॉलेज में रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 30 अप्रैल को करेगी कैंपस सेलेक्शन
पहली बार नैक के निरीक्षण में सी ग्रेड प्राप्त हुआ था
2004 में पहले बार रांची विश्वविद्यालय अधीन महिला कॉलेज में झारखंड सरकार बनने के पश्चात नैक का निरीक्षण हुआ था. जिसमें सी ग्रेड प्राप्त हुआ था, जो सबसे न्यूनतम माना जाता है. उसके बाद सीधे कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन होने पर 2017 में नैक निरीक्षण हुआ. जिसमें बी ग्रेड प्राप्त हुआ. बी ग्रेड को सामान्य श्रेणी में मना जाता है. कॉलेज को नैक में ग्रेड कम मिलने की वजह स्थायी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का नहीं होना है. अब 2022 में नैक निरीक्षण होना है. यदि सरकार शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बहाली नहीं करती तो इस बार भी बेहतर ग्रेड पाना सपना ही रह जाएगा.नैक निरीक्षण को लेकर तैयारी शुरू: डॉ. पाणी
कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने बताया कि सरकार ने महिला कॉलेज चाईबासा के लिये पद सृजन कर रोस्टर की स्वीकृति प्रदान कर दी है. कोल्हान विवि की ओर से भेजे गए रोस्टर पर अंतिम मुहर लगाते हुए बहाली के लिये संबंधित विभाग को भेज दिया है. इसमें तृतीय वर्ग में 30 तथा चतुर्थ वर्ग में 47 पदों का सृजन किया गया है. जल्द ही बहाली होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कोल्हान विवि के विभिन्न कॉलेजों में 2022 में नैक का निरीक्षण होना है, जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है.तृतीय वर्ग शिक्षकेत्तर कर्मचरियों के लिये सृजित पद
हेड क्लर्क-01, सीनियर ऑफिस असिस्टेंट-01, रूटिन असिस्टेंट-01, टाइपिस्ट-03, असिस्टेंट-01, स्टेनो-01, हेड एकाउंटेंट-01, एकाउंट असिस्टेंट-02, जूनियर एकाउंटेंट-01, कैशियर-01, स्टोर कीपर (जनरल सेक्शन)-04, स्टोर कीपर (होम साइंस)-01, ऑफिस असिस्टेंट-01, लाइब्रेरियन-01, लाइब्रेरी असिस्टेंट-02 ,एग्जामिनेशन असिस्टेंट-01, पीटीआइ-02, सॉर्टर-01चतुर्थ वर्गीय शिक्षकेत्तर कर्मचरियों के लिये सृजित पद
ड्राइवर-01, लैब ब्वाय (बॉटनी)-02, लैब ब्वाय (केमिस्ट्री)-02, लैब ब्वाय (जुलॉजी)-02, लैब ब्वाय (फिजिक्स)-02, पियून-12, दरबान-05, केयर टेकर-01, माली-03, दफ्तरी-02, प्रिंसिपल ऑर्डर्ली-01, स्वीपर-04, मैकेनिक (साइंस)-02, स्पेसिमेन कलेक्टर (साइंस)-01, क्यूरेटर (साइंस)-01, अर्टिस्ट (साइंस)-01, दाई-02, चौकीदार-01, वार्ड सर्वेन्ट-01, जमादार-01. इसे भी पढ़ें: बोले">https://lagatar.in/prashant-kishor-said-congress-does-not-need-pk-my-stature-is-not-so-big-that-rahul-gandhi-should-give-me-a-feeling/">बोलेप्रशांत किशोर, कांग्रेस को पीके की जरूरत नहीं, मेरा कद इतना बड़ा नहीं कि राहुल गांधी मुझे भाव दें… [wpse_comments_template]

Leave a Comment