चक्रधरपुर के केरा में भगवती व पाउड़ी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के केरा गांव स्थित ऐतिहासिक माता भगवती मंदिर व मां पाउड़ी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पांच दिवसीय केरा व पाउड़ी माता की पूजा-अर्चना के अंतिम दिन कालिका घट निकालकर मां भगवती व मां पाउड़ी को चढ़ाया गया. करीब एक घंटे तक चली विशेष पूजा-अर्चना के के बाद महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कांटों पर लेटकर और जलते अंगारों पर चलकर माता रानी के प्रति अपनी आस्था व भक्ति जाहिर की. इस अवसर पर रविवार रातभर चले छऊ नृत्य कार्यक्रम के बाद सोमवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में भक्तों ने मां पाउड़ी व केरा की पूजा-अर्चना की और मेले का लुत्फ उठाया. केरा व पाउड़ी मेला समिति ने सुव्यवस्थित तरीके से तैयारी की थी. माता भगवती मंदिर व पाउड़ी मंदिर में अलग-अलग कालिका घट निकाला गया. रास्ते में कालिका घट लेकर चल रहे भक्त की पूजा-अर्चना का दौर भी चल रहा था. दोपहर में भक्तों ने कांटों पर लेटकर अपनी भक्ति जाहिर की. उसके ठीक बगल में 11 फूट लंबे गड्ढे में जलते अंगारों पर चलकर भक्तों ने मां पाउड़ी की आराधना की. यह देख लोग अचंभित हो उठे. वहीं, दिन के करीब तीन बजे हुई तेज बारिश में भी श्रद्धालुओं का हौसला कम नहीं हुआ. इस मौके पर चक्रधरपुर के अलावा सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, राजखरसांवा, सरायकेला, रांची, चाईबासा, महालीमुरूम, सीनी व ओडिशा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां पाउड़ी की पूजा करने पहुंचे थे. [caption id="attachment_1037285" align="aligncenter" width="272"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/कांटों-2-1-272x181.jpg"
alt="" width="272" height="181" />
जुटी श्रद्धालुओं की भीड़[/caption] यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-helmet-was-kept-in-the-trunk-challan-of-rs-1000-was-issued/">धनबाद
: डिक्की में रखा था हेलमेट, कट गया 1000 रुपए का चालान
Leave a Comment