: भाजपा नेता विक्रम सिंह की हत्या अब सीआइडी जांच
जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रमुख बने बुधराम पूरती
जगन्नाथपुर प्रखंड के लिये प्रखंड प्रमुख का चुनाव हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर ने बुधराम पूरती को उनके जीत का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे और मतदाता 16 मतदाताओं ने हिस्सा लिया. इसमें उमेश चंद्र तिरिया को 1, बुधराम पूरती को 9 और भुनेश्वर हेस्सा को 6 मत मिले थे. निर्वाची पदाधिकारी ने बुधराम पूरती को उनके जीत का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-under-secretary-of-the-department-of-school-education-and-literacy-inspected-the-selected-schools/">किरीबुरु: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव ने चयनित विद्यालयों का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]

Leave a Comment