Search

चाईबासा : सिद्धार्थ खूंटपानी प्रखंड प्रमुख व सरिता उप-प्रमुख बनी

Chaibasa : खूंटपानी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख बने है सिद्धार्थ होनहागा. इसी तरह से उप प्रमुख सरिता कुई बनी है. पूर्व निर्धारित  कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बडाईक की उपस्थिति में मतदान कराया गया. इसमें प्रखंड के कुल 13 पंचायत समिति सदस्यो ने भाग लिया. मतदान में सिद्धार्थ होनहागा को कुल 9 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी पप्पू बोदरा को मात्र 4 मत ही मिले. वहीं उप प्रमुख पद पर सरिता कुई निर्विरोध निर्वाचित हुई. इन्हें भी इनके चयन का प्रमाण-पत्र निर्वाची पदाधिकारी  की ओर से प्रदान किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-murder-of-bjp-leader-vikram-singh-now-cid-investigation/">जमशेदपुर

: भाजपा नेता विक्रम सिंह की हत्या अब सीआइडी जांच

 जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रमुख बने बुधराम पूरती

जगन्नाथपुर प्रखंड के लिये प्रखंड प्रमुख का चुनाव हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर ने बुधराम पूरती को उनके जीत का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे और मतदाता 16 मतदाताओं ने हिस्सा लिया. इसमें उमेश चंद्र तिरिया को 1, बुधराम पूरती को 9 और भुनेश्वर हेस्सा को 6 मत मिले थे. निर्वाची पदाधिकारी ने बुधराम पूरती को उनके जीत का प्रमाण-पत्र  प्रदान किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-under-secretary-of-the-department-of-school-education-and-literacy-inspected-the-selected-schools/">किरीबुरु

: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव ने चयनित विद्यालयों का किया निरीक्षण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp