Search

चाईबासा : प्रखंड प्रमुख संघ के अध्यक्ष बने सिर्द्धाथ होनहागा, सचिव बने दिलवार खाका

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला के प्रखंड प्रमुख संघ के पदाधिकारियों का चयन रविवार को किया गया. इसमें सर्वसम्मति से खूंटपानी के प्रखंड प्रमुख सिर्द्धाथ होनहागा को अध्यक्ष, आनंदपुर के प्रखंड प्रमुख दिलवार खाका को सचिव, सदर प्रखंड की प्रखंड प्रमुख कल्पना सुंडी को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया. जबकि संघ के उपाध्यक्ष चक्रधरपुर के ज्योति सिजुई, प्रदीप तामसोय झींकपानी तथा बुद्धराम पूर्ति जगन्नाथपुर को बनाया गया है. इसके लिए टी .आर .टी. सी. गुईरा में खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में नव निर्वाचित प्रमुखों की बैठक रखी गई थी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rotary-club-organized-health-check-up-camp-in-barkundia/">चाईबासा

: रोटरी क्लब का बरकुंडिया में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
इस बैठक में प्रशिक्षक के रूप मे सुरेश चंद्र सोय उपस्थित थे. उन्होंने झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के कार्य अधिकार एवं उनकी शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभगों से संचालित योजनाओं एवं केंद्र वित्त आयोग द्वारा 14 वें तथा 15 वें वित्त आयोग के द्वारा झरखण्ड सरकार पंचायती राज मंत्रालय को आवंटित राशि के संबंध में बताया. बैठक में पश्चिम सिंहभूम प्रखंड के 14 प्रमुख उपस्थित थे और सर्वसम्मति से संघ का गठन करते हुए पदाधिकारियों का चयन किया गया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp