Sukesh kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही द्वितीय नथमल सिंघानिया अंडर-16 प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में सिंहभूम फाइटर्स ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स को 37 रनों से पराजित किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम फाइटर्स की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. जिशान अहमद ने दस चौके व तीन छक्के की मदद से 83 रन तथा अभिनव सिंह ने 13 चौके की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली. टर्मिनेटर्स की ओर से नितीश कुमार ने तीन, जबकि अर्पण मुकुट बालमुचू व सोहम मैती ने एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम टर्मिनेटर्स की पूरी टीम 27.5 ओवर में 183 रन बनाकर आउट हो गई. टीम के एकमात्र सफल बल्लेबाज सिद्धार्थ जायसवाल रहे. उसने 13 चौके व तीन छक्के की मदद से 96 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में प्रशांत कुमार गोप ने 21 व रोहन जायसवाल ने 18 रन जोड़े. सिंहभूम फाइटर्स के गेंदबाज सौम्यदीप राठौर ने 16 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया. चंदन प्रसाद ने 24 रन देकर तीन तथा अभिनव सिंह ने 45 रन देकर दो विकेट हासिल किए. सिंहभूम फाइटर्स के अभिनव सिंह को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सदस्य सह महिला चयन समिति के चयनकर्ता गुरमीत सिंह ने दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment