Chaibasa/Kiriburu : पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर बड़ाजामदा के ठेकेदार विपिन कुमार महाकुड़ से 30 लाख रुपए की मांग करने वाले गिरोह का चाईबासा में पुलिस ने खुलासा किया. इन बदमाशों ने ठेकेदार विपिन महाकुड़ के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था. अप्रैल में बालाजी स्पंज आयरन प्लांट में घुस कर कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के साथ लेवी के लिए मारपीट कर मशीनों में आग लगाने, अन्य कारोबारियों व प्रतिष्ठित लोगों को डाक के माध्यम से पीएलएफआई का लेवी संबंधित पत्र भेजकर और फोन कर लेवी मांगते थे. सभी गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने आज जेल भेज दिया. एसपी अजय लिंडा ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 5-6 लोग वनदेवी मंदिर के पीछे आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. इस सूचना के बाद एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. छापामारी टीम वनदेवी मंदिर के पास पहुंची तो वहां पर एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल खड़ी थी. पुलिस बल को देख कर वहां पर बैठे लोग भागने लगे. [caption id="attachment_187699" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CHAIBASA-SP-PLFI-1-300x169.jpg"
alt="" width="300" height="169" /> पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते एसपी अजय लिंडा और उपस्थित अन्य अधिकारी.[/caption]
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु
: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट उनलोगों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ाए लोगों में दीपक गोस्वामी (25 वर्ष), चुन्नु दास (30 वर्ष), तापस दास (35 वर्ष), सोनु महापात्र (35 वर्ष), विनय कुमार दास (37 वर्ष), विकास कुमार सिंह (24 वर्ष) शामिल हैं. तलाशी के क्रम में उनके पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, चार जिन्दा गोली, चार राउन्ड जिन्दा गोली जिसके पेंदे पर 7.65 KF लिखा हुआ था. पिस्टल का एक मैगजीन, पीएलएफआई का 12 पर्चा और अन्य सामान बरामद हुआ. इस संबंध में उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गुवा थाना कांड सं0- 36/21, दि०- 18.11.2021, धारा 25 (1-B)a/26/ 35 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया.
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी
छापामारी दल में किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, जगन्नाथपुर के एसडीपीओ इकुड़ डुंगडुंग, किरीबुरु के इंस्पेक्टर बिरेन्द्र एक्का, नोवामुंडी के इंस्पेक्टर बिरेन्द्र कुमार, किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, नोवामुंडी थाना प्रभारी राकेश कुमार, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी सोभनाथ सोरेन, गुवा थाना के एसआई नवीन कुमार महतो, नोवामुंडी थाना के एसआई सुबिन्द्र राम शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment