Search

चाईबासा : विवाहिता से फोन पर अश्लील बातें करने पर तथाकथित सामजसेवी की पिटाई

Chaibasa : खुद को समाजसेवी व शिक्षाविद् बताने वाले चक्रधरपुर के तथाकथित एक समाजसेवी निरुप प्रधान की लोगों ने बुधवार को जमकर पिटाई कर दी. वहीं स्वयं को समाजसेवी बताने वाले व्यक्ति ने गलती स्वीकारते हुये दोबारा गलती न करने की बात कहते हुये कान पकड़ कर उठक-बैठक कर लोगों से माफी मांगी. बताया जाता है कि स्वयं को समाजसेवी बताने वाले चक्रधरपुर के निरुप प्रधान ने एक विवाहित महिला से फोन पर अश्लील बातें करते हुये महिला से प्यार का इजहार करने लगा. उक्त तथाकथित समाजसेवी द्वारा अश्लील बात करने पर महिला ने फोन काट दिया और पूरी जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद जब महिला के पति ने उक्त मोबाइल नम्बर पर फोन किया तो फोन तथाकथित समाजसेवी ने उठाया. [caption id="attachment_398359" align="aligncenter" width="406"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chaibasa-Uthak-Baithak-1.jpg"

alt="" width="406" height="749" /> हाथ जोड़कर माफी मांगता युवक.[/caption] इसे भी पढ़ें : प्रेम">https://lagatar.in/ak-47-found-from-prem-prakashs-hideout-has-terrorist-and-extremist-connections/">प्रेम

प्रकाश के ठिकाने से मिले एके 47 का है आतंकवादी और उग्रवादी कनेक्शन!
उक्त समाजसेवी को चक्रधरपुर में लोगों ने बुलाकर धुनाई कर दी. वहीं दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत भी दी. लोगों के समक्ष उसने भी दोबारा गलती नहीं करने की बात कह उठक-बैठक की. हालांकि मामला महिला से जुड़ा होने के कारण लोगों ने तथाकथित समाजसेवी को थाना के हवाले नहीं किया. तथाकथित समाजसेवी द्वारा लोगों के समक्ष किये गये उठक-बैठक व माफी मांगने का वीडियो भी लोगों ने वायरल कर दिया. इससे बुधवार को यह खबर चर्चा का विषय बना रहा. इधर, समाजसेवी निरुप प्रधान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उसकी कोई गलती नहीं है. उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kitadih-area-is-becoming-the-hub-of-brown-sugar-three-arrested-including-a-couple-with-800-pudia-brown-sugar/">जमशेदपुर

: ब्राउन सुगर का हब बन रहा किताडीह क्षेत्र, 800 पुड़ीया ब्राउन सुगर के साथ दंपति समेत तीन धराए

फेसबुक में फोटो डालने में एक्सपर्ट है समाजसेवी

तथाकथित समाजसेवी फेसबुक व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर बच्चों को पढ़ाते, बच्चों को भोजन कराते, सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते हुये और वरीय अधिकारियों के साथ फोटो खींचकर डालने में एक्सपर्ट है. तथाकथित समाजसेवी स्वयं को वरीय लोगों के साथ पहचान होने का रुतबा भी जाहिर करता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp