Search

चाईबासा: नूरदा व जयपुर पंचायत में सामाजिक जागरुकता अभियान

Chaibasa : आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं प्रबंध एनएसस की टीम ने कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में हाटगम्हरिया प्रखण्ड के नूरदा और जयपुर पंचायत में शनिवार को सामाजिक जागरुकता अभियान चलाया. अभियान कार्यक्रम के दौरान टीम की ओर से सामाजिक विकास के साथ-साथ नागरिकता एवं संवैधानिक अधिकार के बारे में जानकारी दी गयी. सरकारी विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी. ग्रामसभा के महत्व तथा योजनाओं की निगरानी पर प्रकाश डाला गया. साथ ही नूरदा पंचायत में गांव के बच्चों की पढ़ाई हेतु एस्पायर संस्था की ओर से क्लास का उदघाटन भी किया गया और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमेटी के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने ने कहा कि परिवार की कल्याण और सामाजिक विकास में स्वयं की भागीदारी को सुनिश्चित करें. ग्रामीण ही ग्रामसभा के माध्यम से अपने आप में गांव की सरकार हैं. ग्रामसभा के तत्वाधान में सभी योजनाओं की निगरानी, क्रियान्वयन सहित समीक्षा करें. नागरिकता अधिकार तथा संवैधानिक को लेकर अपने-अपने परिवार को जागरूक कर सामाजिक विकास लिए आदिवासी हो समाज महासभा और आदिवासी हो समाज युवा महासभा के साथ विधिवत रूप से जुड़ें. इसके साथ ही विभिन्न विभागों के मामलों को निष्पादन करने हेतु दोनों पंचायत के निवासियों को 27 मार्च को सभी प्रखंडों में होनेवाले विधिक जागरुकता शिविर कार्यक्रम के बारे में टीम की ओर से जानकारी दी गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत जागरूकता संबंधी हैंडबिल बांटे गये. इसके अतिरिक्त कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट के नाम की असंवैधानिक गतिविधियों से लोगों को सचेत किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-now-artificial-limbs-of-the-disabled-will-be-given-in-chaibasa-only/">चाईबासा

: अब चाईबासा में ही दिये जायेंगे दिव्यांगों के कृत्रिम अंग

ये थे शामिल

अभियान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि संगठन सचिव सुशील सवैंया, प्रबंध एनएसएस प्रतिनिधि ओएबन हेम्ब्रम, दिशु हेम्ब्रम, क्रियाम हेम्ब्रम, नुरदा मुखिया सलोनी सिंकू,जयपुर मुखिया खुशबु हेम्ब्रम, कुईड़ा मुण्डा रासिका बिरूवा, एस्पायर टीम से शुरूमाई सिंकू, प्रमिला सिंकू, सुमीत गोप, ग्रामीण हरिचरण बिरूवा, डेबेना चातोम्बा, अशोक बिरूवा, ब्रजमोहन गागराई, संकुरा चातोम्बा, सोनाराम बिरूवा, वार्ड सदस्य कमला बिरूवा, सीता चातोम्बा, डाकुवा अर्जुन पान, डाकुवा तुराम सिंकू, जामदार हेम्ब्रम, अर्जुन हेम्ब्रम, कृष्णा हेम्ब्रम, संकुरा पुरती, सेविका मनोरामा नायक, सहिया चंद्रवती देवी आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-will-strengthen-the-organization-with-the-help-of-workers-niral-poorti/">चाईबासा

: कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को मजबूत करेंगे : निरल पूर्ती
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp