Chaibasa : नक्सल प्रभावित क्षेत्र बड़ा लगिया में शनिवार को पुलिस प्रशासन ने सोशल पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको ने कहा कि गांव के युवक-युवती अच्छी तरह से पढ़ाई कर अच्छा नागरिक बनें. उन्होंने आदिवासी समाज से आने वाले युवाओं के नाम का उल्लेख किया जो अच्छी पढ़ाई कर सफल हुये और अपना नाम रौशन किया. दिलीप खलको ने कहा कि गांव में संसाधन कम हैं लेकिन उपलब्ध संसाधनों में ही हमें आगे बढ़ना है. इसलिये पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई कर क्षेत्र का नाम रौशन करें. [caption id="attachment_255234" align="aligncenter" width="649"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/pulis-program1-300x200.jpg"
alt="" width="649" height="433" /> - कार्यक्रम के दौरान एक बच्ची को कॉपी पेन्सिल व रबर प्रदान करते एसडीपीओ[/caption]
इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-mega-blood-donation-camp-organized-in-bodam/">पटमदा
: बोड़ाम में मेगा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन पुलिस ने ग्रामीणों का किया मनोरंजन
एसडीपीओ दिलीप खलको, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, मुफस्सिल इंस्पेक्टर और सभी जवानों ने गांव के लोगों के समक्ष नागपुरी गीत को प्रस्तुत किया. पुलिस प्रशासन ने लगभग सौ से अधिक बच्चों के बीच कॉपी, पेन्सिल और स्कूल बैग का वितरण किया. 200 से अधिक वृद्ध महिला और पुरुषों के बीच कम्बल बांटा गया. मौके पर सदर अंचल के इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर रामकृष्ण मुर्मू, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार और मुफस्सिल थाना के जवान उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment