Search

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के समाजशस्त्र एचओडी को नहीं मिल रहा सातवां वेतनमान, परेशान

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ शिव कुमार सिंह के लगातार आग्रह पर भी विवि की ओर से सातवां वेतनमान मामले पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. जिसको लेकर समाजशास्त्र के एचओडी डॉ शिव कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि कुछ माह बाद वे रिटायर्ड हो जाएगें लेकिन उन्हें अब तक सातवां वेतनमान की मंजूरी नहीं मिली है. जबकि अन्य शिक्षकों की मंजूरी मिल चुकी है. इस पर विवि की ओर से अभी तक को पहल भी नहीं की जा रही है. उन्होंने कुलपति प्रो डॉ गंगाधर पांडा से मांग की है कि वेतनमान को ठीक किया जाये और उन्हें सातवां वेतनमान का लाभ मुहैया कराया जाये. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-parsudih-police-sent-absconding-ruby-parveen-to-jail-for-selling-brown-sugar/">जमशेदपुर

: परसुडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर बिक्री में फरार रूबी परवीन को भेजा जेल

वेतनमान को लेकर एक कमेटी का हो है चुका गठन

कोल्हान विवि के समाजशास्त्र के एचओडी डॉ शिव कुमार सिंह के सातवां वेतनमान को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें एबीएम कॉलेज के प्रचार्या डॉ मुदिता चंद्रा अध्यक्ष है. कमेटी गठन होकर कई महिने हो चुके है लेकिन अभी तक कमेटी की बैठक नहीं हुई है. जबकि कमेटी को अविलंब बैठक कर रिपोर्ट देने का आदेश विवि की ओर से किया जा चुका है. कमेटी को कोल्हान विवि के एफए भी शामिल है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-janhit-sangharsh-morcha-held-a-meeting-regarding-various-demands-including-stoppage-of-trains/">चाईबासा

: ट्रेनों के ठहराव समेत विभिन्न मांगों को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा ने की बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp