Search

चाईबासाः लोगों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता- जोबा माझी

सांसद ने सरायकेला में किया कार्यालय का उद्घाटन Shambhu Kumar Chaibasa : सांसद जोबा माझी ने सरायकेला स्थित जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि महीने में दो बार शुक्रवार के दिन कार्यालय में जनता दरबार लगाकर वह आम लोगों की समस्याएं सुनेंगी. समाधान की दिशा में सार्थक पहल भी करेंगी. सांसद ने बताया इससे पूर्व चाईबासा में भी सांसद कार्यालय का उद्घाटन कर चुकी हैं. जल्द ही गम्हरिया प्रखंड व आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए आदित्यपुर में भी कार्यालय खोला जाएगा. सांसद ने बताया कि उनका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का समाधान करना है. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने के कारण लोगों को सांसद से मुलाकात करने में परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रख विधानसभा क्षेत्रों में कार्यालय खोला जा रहा है. सांसद ने आम लोगों से अपील की कि आपकी जो भी समस्या है जनता दरबार में उनके समक्ष रख सकते हैं. उद्घाटन के समय दर्जनों लोगों ने सांसद के समक्ष समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा. वहीं सांसद ने सरायकेला में बिजली समस्या को लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, कृष्णा बास्के, नगर अध्यक्ष शम्भू हाजरा, जॉनी हाजरा, कांग्रेसी नेता कालीपद सोरेन समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-held-important-meeting-with-amit-shah-s-jaishankar-and-ajit-doval/">पीएम

मोदी ने अमित शाह, एस जयशंकर अजीत डोभाल के साथ अहम बैठक की
 
Follow us on WhatsApp