Chaibasa : शहीद पोटो हो स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट घाघरी का समापन सदर प्रखंड के घाघरी फुटबॉल मैदान में हुआ. नववर्ष के दिन फाइनल मुकाबले में टाइगर जिंदा है टीम को 2-0 से हराकर सोनल ब्रदर्स की टीम ने खिताब जीता. टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी, झामुमो सदर प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, सुमी पूर्ति, मुखिया सामू बानरा, मुखिया मंगल सिंह तियू, चंद्र मोहन देवगम, अनिल टुडू आदि शामिल थे. विधायक दीपक बिरुवा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में सतीश बानरा, सोमय बानरा, गोनो गोप, प्रकाश बानरा आदि की अहम भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...