Search

चाईबासा : जल्द होगा सिंह पोखरिया-बलंडिया सड़क का मरम्मतिकरण

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिम सिंहभूम जिला के सिंहपोखरिया–कुमारडुगी भाया बलंडिया सड़क का जल्द ही मरम्मती का काम विभाग की ओर से शुरू किया जाएगा. इसे लेकर मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने विधानसभा के मानसून सत्र के तारांकित प्रश्न में अपनी बातों को रखा था और पूछा था कि इस सड़क के निर्माण के लिए सरकार क्या कर रही है. इस पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि यह पथ असुरा पीडब्लूडी पथ से कुमारडुंगी-बालंडिया तक पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व का पथ है. इसकी कुल लंबाई - 38.65 कि.मी. है. इसे इसी वित्तीय वर्ष में सड़क की अद्यतन स्थिति का पुर्न आकलन कर आवश्यक सुधार के साथ योग्य अवस्था बहाल कर ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-anniversary-of-the-founder-of-society-celebrated-in-bal-sanskar-vidyalaya/">तांतनगर

: बाल संस्कार विद्यालय में हो समाज के संस्थापक की मनाई गई जयंती

जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है

इस पर विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि मझगांव विधानसभा को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है. कई जगह सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इसको लेकर विधानसभा के मानसून सत्र में सवाल उठाया गया था. जिस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस सड़क की मरम्मति का कार्य शुरू होगा और लोगों को हो रही कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह सड़क सिर्फ मझगांव विधानसभा को नहीं चाईबासा जगन्नाथपुर विधानसभा और उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp