Search

चाईबासा : मां तारिणी सिंदूराबत्ती पीठ मंदिर में कलशयात्रा के बाद हुआ विशेष पूजन

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के बारहकटा स्थित मां तारिणी सिंदूराबत्ती पीठ मंदिर से सोमवार को विशेष पूजा हुई. इस अवसर पर मंदिर से बाजे गाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा मंदिर से निकलकर गांव के समीप स्थित नदी पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. इसके बाद महिलाएं व कुआंरी कन्याएं माथे पर कलश लेकर जयकारा ल लगाते हुए वापस मंदिर पहुंचीं. विधिवत पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई. पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शाम में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया है. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति के लिए प्रत्येक वर्ष धूमधाम के साथ मां सिंदूराबत्ती की पूजा-अर्चना की जाती है. इस मौके पर मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-spokesperson-rafia-naz-raised-questions-on-the-policies-of-the-state-government/">भाजपा

प्रवक्ता राफिया नाज ने राज्य सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp