चाईबासा : आत्मा कर्मियों की हड़ताल जारी, रबी फसल का बीज वितरण प्रभावित होने की आशंका
Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : आत्मा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण रबी फसल के बीच वितरण प्रभावित होने की आशंका दिख रही है. खेतों से धान के फसल कटने के बाद खेत में रबी की फसल की तैयारी की जाएगी पर वर्तमान की स्थिति यह है कि कई किसान धान की फसल काट चुके हैं, पर उन्हें तकनीकी जानकारी और बीज वितरण संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही है. यह जानकारी प्रखंडों के बीटीएम और एटीएम के माध्यम से दी जाती थी जो अभी हड़ताल पर हैं. इसके अलावा कृषि से संबंधित अन्य जानकारियां और रबी फसल के बीज के लिए निबंधन और बीज वितरण प्रभावित होने की आशंका है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment