Search

चाईबासा : समायोजन को लेकर आत्माकर्मियों ने विधायक दीपक बिरूवा को सौंपा ज्ञापन

Chaibasa : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधीन आत्मा में कार्यरत संविदा कर्मियों ने सरकार द्वारा समकक्ष पदों पर समायोजन करने के लिए चाईबासा के विधायक दीपक विरूवा को ज्ञापन सौंपा. आत्मा कर्मियों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि राज्य के कृषि प्रसार को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में आत्मा में नियुक्त जिला स्तर पर निदेशक, उप निदेशक, लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा प्रखंड स्तर पर एटीएम तथा बीटीएम कार्यरत हैं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-two-members-of-gang-stealing-water-supply-schemes-pipe-arrested/">मनोहरपुर

: जलापूर्ति योजना की पाइप चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

नियुक्ति को समायोजित करवाने का विधायक से किया आग्रह

सभी का आरक्षण रोस्टर का अक्षरस: पालन करते हुए परीक्षा के उपरांत इनका चयन किया गया है तथा वर्तमान में आत्मा के साथ-साथ कृषि विभाग के भी कार्य किये जा रहे हैं. इसी आधार पर आत्माकर्मियों ने सरकार से अपने पदों के समायोजन को करने का अनुरोध किया है. सभी कर्मियों ने विधायक दीपक बिरूवा को बताया कि सभी आत्मा कर्मियों के नियुक्ति को समायोजित करने के लिए सरकार द्वारा घोषणा भी की गई है. उसे क्रियान्वित करवाने का निवेदन किया है. इस मौके पर पंकज हाईबुरू, अजित कुमार सिंह, राजीव रंजन, राधा मोहन, आन्नद तामसोय, अमित कुमार, राजकुमार, कुमूद रानी, प्रीति गुप्ता, जेम्स सिल्ली, होनहागा समेत अनेक आत्माकर्मी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp