Chaibasa : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधीन आत्मा में कार्यरत संविदा कर्मियों ने सरकार द्वारा समकक्ष पदों पर समायोजन करने के लिए चाईबासा के विधायक दीपक विरूवा को ज्ञापन सौंपा. आत्मा कर्मियों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि राज्य के कृषि प्रसार को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में आत्मा में नियुक्त जिला स्तर पर निदेशक, उप निदेशक, लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा प्रखंड स्तर पर एटीएम तथा बीटीएम कार्यरत हैं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-two-members-of-gang-stealing-water-supply-schemes-pipe-arrested/">मनोहरपुर
: जलापूर्ति योजना की पाइप चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
: जलापूर्ति योजना की पाइप चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार











































































Leave a Comment