Nitish Thakur
Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा पंचायत स्थित हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को जय हिन्द स्पोर्ट्स क्लब की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ. विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंचायत के विभिन्न गांवों से युवा पहुंचे थे. प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा.
उद्घाटन समारोह में जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अकबर खान, पूर्व मुखिया सियाराम बेसरा, सपन दत्ता, सुखदेव लकड़ा, चरणसिंह चाकी, अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर कुंदन गोप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment