Search

चाईबासा : मागे पर्व पर ग्रामीणों के लिए आयोजित की जाएगी खेल प्रतियोगिता

Chaibasa : चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु में ग्राम मुंडा बिरसा देवगम व मतकमहातु पंचायत मुखिया लादू देवगम की संयुक्त अध्यक्षता में मागे पर्व के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर बैठक बुलाई गई. बैठक में कहा गया कि लॉकडाउन में ढील दी जाती है तो गांव के युवक-युवतियां औक बुद्धिजीवी वर्ग मिलकर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन में वोलेंटियर्स के रूप में अधिक से अधिक युवतियों की सहभागिता बढ़ायी जाएगी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-in-bundu-village-of-tonto-police-station-in-superstition-11-days-ago-a-couple-was-killed-and-the-half-burnt-body-was-hidden-in-the-forest/">किरीबुरु

: टोंटो थाना के बुंडू गांव में अंधविश्वास में 11 दिन पूर्व एक दम्पती की हत्या कर अधजला शव जंगल में छिपा दिया था
प्रतियोगिता में क्रॉस कंट्री दौड़, मैदानी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉर्टपुट, डिस्कस थ्रो आदि स्पर्धाएं शामिल की जाएंगी. साथ ही, गणित व‌ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी होगी. बैठक में पूर्व मुंडा दीनबंधु देवगम, सामु देवगम, सोमय देवगम, रमेश देवगम, कृष्णा देवगम, रांधो देवगम, पीयूष देवगम, छोटू कृष्णा देवगम, राजेश देवगम, प्रकाश देवगम, मंगल सिंह तियू, लक्ष्मण देवगम, दामा देवगम आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp