: बिल्डर ने एक माह का पानी का बिल आठ लाख थमाया, भड़का गुस्सा
महिला वर्ग में दिलकी प्रथम, त्रिपुरा द्वितीय व लक्ष्मी तृतीय
alt="" width="600" height="400" /> महिला वर्ग में दिलकी पाड़ेया (सदर) प्रथम, त्रिपुरा प्रधान (चक्रधरपुर) द्वितीय, और लक्ष्मी पिंगुवा (कुमारडुंगी) तृतीय स्थान पर रही. रग्बी मैच पुरुष वर्ग में विजेता - रग्बी टीम ए और उपविजेता - रग्बी टीम बी रही. ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 45 केजी बालक वर्ग में अर्जुन गागराई, नन्दलाल चातर,चन्दन महतो, महेश जोंको, 48 केजी बालक वर्ग में सोनल कुमार, अश्जीत सावन, सोनित कुमार, मोहित कुमार, 46 केजी बालिका वर्ग में प्रतीक्षा भारती, अनुप्रिया बोदरा, अदिति सावैयां, निशा बिरूवा, 49 केजी बालिका वर्ग में अनुष्का मुंडरी, यना सोय, कोमल सालुजा, सरस्वती अल्डा ने क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीता. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-deep-drinking-water-problem-in-bend-village-due-to-closed-water-tower/">Baharagoda
: बंद पड़े जलमीनार से बेंंद गांव में गहराई पेयजल समस्या
बंदगांव में हॉकी व कुमारडुंगी में तीरंदाजी प्रतियोगिता
alt="" width="600" height="400" /> दूसरी ओर बंदगांव में हाॅकी एवं कुमारडुंगी में तीरंदाजी की प्रतियोगिता आयोजित की गई. मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति-जनजाति-पिछड़ा कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा एवं डीसी कुलदीप चौधरी उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने किया. उन्होंने कहा कि जिला की खेल उपलब्धियों में लगातार वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न खेलों के 200 खिलाड़ियों एवं कोच को सम्मानित किया गया था. इस वर्ष भी विभिन्न खेलों के 270 खिलाड़ियों एवं कोच को सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : बालूमाथ">https://lagatar.in/balumath-one-and-a-half-lakh-cft-sand-seized-from-premises-company-doing-rail-and-road-construction-work/">बालूमाथ
: रेल एवं सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी के परिसर से डेढ़ लाख सीएफटी बालू जब्त
Leave a Comment