: बाइक सवार युवक ने टेकर से उतर रहे यात्री को मारी टक्कर, दोनों जख्मी
10 प्रखंडों में चलाया जा रहा है कीटनाशी छिड़काव अभियान
[caption id="attachment_341204" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="251" /> कीटनाशी छिड़काव का पर्यवेक्षण करते जिला वीबीडी पदाधिकारी.[/caption] इसके अलावा जिले के अन्य 10 प्रखंडों मनोहरपुर नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, ताजनगर, सोनुआ, गोइलकेरा, चक्रधरपुर, खूंटपानी, बंदगांव और मंझारी में सघन छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है. यहां तक की जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. संजय कुजूर टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में सीएचसी सोनुआ के स्वास्थ्य उपकेंद्र लोंजों अंतर्गत ग्राम नीलाईगोट में चल रहे डीडीटी कीटनाशी छिड़काव का पर्यवेक्षण किया गया. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jmm-did-not-decide-to-support-draupadi-murmu-for-president-surya-singh-besra/">जमशेदपुर
: झामुमो ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के लिए समर्थन देने का निर्णय नहीं लिया- सूर्य सिंह बेसरा
दस सीएचसी के माध्यम से 142 गांव किया जा रहा है कवर
जिलान्तर्गत चयनित 10 सीएचसी के 142 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों अंतर्गत 795 गांवों में कुल 1,24,668 घरों में दो चरणों में डीडीटी कीटनाशी छिड़काव किया जाना है. इसमें 42 छिड़काव दलों द्वारा अक्टूबर 2022 तक दो चरणों में कार्य पूर्ण किया जाएगा. वहीं, सोनुआ प्रखंड में छह छिड़काव दल द्वारा डीडीटी कीटनाशी छिड़काव कार्य किया जा रहा है. साथ ही सभी को नए पीपीई किट उपलब्ध करा दिए गए हैं. मौके पर ग्रामीणों को घर के हर कमरे में छिड़काव कराने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि मच्छर जनित रोगों से बचाव हो सके. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-congress-ahead-in-fourth-round-bjp-behind-by-1350-votes/">मांडरउपचुनाव : चौथे राउंड में भी कांग्रेस आगे, बीजेपी 1350 वोट से पीछे
ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की दी गई सलाह
वहीं, ग्रामीणों को बताया गया कि गांव की सहिया के पास मलेरिया जांच कीट व एएनएम /एमपीडब्लू के पास दवा निःशुल्क उपलब्ध है. बुखार पीड़ित शीघ्र निःशुल्क जांच व उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भी पा सकते हैं. ग्रामीणों को झाड़ फूंक में समय बर्बाद न कर बुखार होने पर सहिया के पास या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच पश्चात दवा प्राप्त करने की सलाह दी गई. साथ ही निगरानी निरीक्षक ललित कुमार बंदिया को नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है और एमपीडब्ल्यू व एएनएम को पाक्षिक भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं. विदित हो कि वर्षा के आरंभ होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में मच्छर जनित रोग मलेरिया, डेंगु, चिकुंगुनिया, जापानीज़ इन्सेफ्लाईटीस, फाइलेरिया आदि बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nsui-discussed-the-problems-with-the-principal-of-guru-nanak-college/">धनबाद: गुरु नानक कॉलेज के प्राचार्य से एनएसयूआई ने की समस्याओं पर चर्चा
विद्यालयों व गांवों में स्वास्थ्य कर्मीयों को जागरुकता बैठक करने की दी गई सलाह
क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. संजय कुजूर ने सोनुआ सामु स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोगशाला में मलेरिया, फाइलेरिया जांच की स्थिति का पर्यवेक्षण किया. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पराव मांझी के साथ संध्या में बैठक कर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण को लेकर चर्चा की व सीएचसी स्तर पर नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. वहीं, मलेरिया नियंत्रण हेतु विद्यालयों व गांवों में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा जागरुकता बैठक करने की सलाह दी गई. टीम में जिला से वीबीडी सलाहकार शशिभूषण महतो ,फाइनेंसियल एंड लॉजिस्टिक असिस्टेंट मनीष कुमार, निगरानी निरीक्षक ललित कुमार बंदिया शामिल थे. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-bjp-leading-by-112-votes-in-second-round-gangotri-kujur-got-8041-shilpi-neha-tirkey-got-7929-votes/">मांडरउपचुनाव : दूसरे राउंड में बीजेपी 112 वोट से आगे, गंगोत्री कुजूर को मिले 8041, शिल्पी नेहा तिर्की को मिले 7929 वोट [wpse_comments_template]

Leave a Comment