Search

चाईबासा: आमला टोला दुर्गा मंदिर में स्‍थापित की गई मां जगद्धात्री की प्रतिमा

Chaibasa : अक्षय नवमी के अवसर पर शनिवार को पूरे विधि-विधान के साथ शहर के आमला टोला स्थित दुर्गा मंदिर में आदि दुर्गाेत्सव आमला टोला सार्वजनिन पूजा समिति के तत्वाधान में मां जगद्धात्री की पूजा हुई. यहां पिछले वर्ष से मां जगद्धात्री की पूजा प्रारंभ की गई है. हालांकि कोरोना को लेकर इस बार सादगीपूर्ण तरीके से मां की पूजा करने का निर्णय पूजा समिति के सदस्यों ने लिया है. पूजा को लेकर मंदिर में मां जगद्धात्री की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है. मां दुर्गा की पूजा विधिवत हुई. पूजन सुबह से शुरू किया गया, शाम में महाआरती हुई. दशमी तिथि में मां जगद्धात्री की प्रतिमा को स्थानीय जुबली टैंक तालाब में विसर्जित किया जाएगा. पूजा को सफल बनाने में समिति के तपन कुमार मित्रा, गोपाल चटर्जी, त्रिशानु राय, रोहित रुंगटा, रतन कुमार डे, देवनाथ सरकार, प्रभाष सरकार, निरुपम मित्रा, गौतम सरकार, दीप चटर्जी, तड़ित विश्वास, भरत रुंगटा, सोनू शर्मा, गोपाल कुमार साह, सोमेन सरकार, लखन महतो, चित्तरंजन दास, गौतम रुंगटा, रौशन अग्रवाल, यश जोशी, सुमित पंजा आदि अपना योगदान दे रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp